Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
BIG BREAKING: श्रीनगर में ट्रैवलर गाड़ी में हुआ धमाका… आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी लेकिन पुलिस ने किया ये दावा…

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इस वक्त एक ट्रैवलर गाड़ी में धमाका हुआ है. यह ब्लास्ट ट्यूलिप गार्डन के पास हुआ है. घटना वाला यह इलाका काफी भीड़भाड़ से भरा हुआ था. इस ब्लास्ट में एक बस ड्राइवर की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि यह धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है. हालांकि आतंकी संगठन TRF ने खुद ही इसकी जिम्मेदारी ली है.
आतंकी संगठन ने खुद ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने खुद ली है. यह संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक TRF ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है.