अन्यस्लाइडर

राशिफल 14 जनवरी: मकर संक्रांति आज, जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा दिन

देश भर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन खिचड़ी खाने और दान करने का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि देव से मिलने जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन से सभी शुभ और मांगलिक कार्य दोबारा शुरू हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि ये पर्व किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है..

मेष- इच्छित वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. व्यवहार में मधुरता रखेंगे. कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी. अतिथि आगमन संभव है.

वृषभ- महत्वपूर्ण कार्य करेंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा. सकारात्मकता बनाए रखेंगे. रचनात्मकता बढ़ेगी. जिम्मेदारी निभाएंगे. आपसी विश्वास को बल मिलेगा.

मिथुन- सफलता सामान्य से बेहतर रहेगी. सभी की भावनाओं का सम्मान करेंगे. अनुशासन रखें. दिखावे से बचें. दूर देश के कार्य बनेंगे.

कर्क- चर्चा में सफल होंगे. नवीन स्त्रोतों से आय बढ़ेगी. महत्वपूर्ण मामलों के आज ही पूरा करने का प्रयास करें. अनुकूलन बना रहेगा.

सिंह- लंबित कार्य गति लेंगे. सभी का सहयोग समर्थन मिलेगा. कला कौशल में वृद्धि होगी. क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

कन्या- आस्था और विश्वास से भरे रहेंगे. धार्मिक एवं श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. इच्छित परिणाम बनेंगे. मनोरंजक यात्रा संभव है. मेलजोल बढ़ाने पर जोर देंगे.

तुला- निजी विषयों को प्राथमिकता में रखेंगे. सबकी सलाह से आगे बढ़ेंगे. जल्दबाजी से बात बिगड़ सकती है. संसाधनों पर जोर रहेगा.

वृश्चिक- लंबित मामले गति लेंगे. संबंध बेहतर रहेंगे. सूचना संपर्क बढ़ेगा. तेजी रखेंगे. कार्य परिणाम सकारात्मक रहेंगे. बड़े लाभ बन सकते हैं.

धनु- कामकाज में स्पष्टता रहेगी. समय प्रबंधन बढ़ाएंगे. कामकाजी संबंधों को वरीयता देंगे. कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे..

मकर- महत्वपूर्ण मामलों में शीघ्रता दिखाएं. भ्रमण मनोरंजन में रुचि लेंगे. पठन पाठन में रुचि रहेगी. सौंदर्यबोध बढ़ेगा. पेशेवरता का लाभ मिलेगा.

कुंभ- निर्णय लेने से पूर्व सभी पक्षों पर विचार करें. भवन वाहन के मामले बनेंगे. नौकरीपेशा बेहतर करेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे.

मीन- सभी क्षेत्रों में सफल होंगे. आलस्य और अफवाह से बचें. चहुंओर श्रेष्ठता बनी रहेगी. कार्य व्यापार संवार पाएंगे. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे.

Back to top button
close