Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पूर्व मंत्री के घर ट्रिपल मर्डर का मामला… मृतक की भाभी निकली मास्टरमाइंड… ये थी हत्या की वजह…

छत्तीसगढ़। कोरबा में ट्रिपल मर्डर मामले के 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जानकारी के अनुसार मृतक की भाभी ने ही इन सभी की हत्या की साजिश रची थी। भाभी के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में एक नाबालिक सहित सभी 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। जायदाद सहित पारिवारिक विवाद इस मामले में हत्या की वजह बनकर सामने आयी है।

बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की धारदार हथियार से हत्या कर गई है। मृतकों में बेटा हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और पोती आशी शामिल है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था। पारिवारिक विवाद में हत्या को अंजाम देना बताया जा रहा है। आईजी रतनलाल डांगी ने इसकी पुष्टि की है।

Back to top button
close