
रायपुर। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज मेयर इन काउंसिल की बैठक बुलाई है। राजधानी में सुबह से शाम तक तुंहर सरकार-तुंहर द्वार शिविर आयोजित हो रहे हैं। इस कारण MIC की बैठक पहली बार शाम 6 बजे बुलाई गई।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि MIC की बैठक में मुख्य रूप से निगम के आने वाले बजट की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा काफी समय से लंबित पेंशन प्रकरण, निगम कर्मचारियों के लंबित मेडिकल बिल, गर्मी के पूर्व पेय जल व्यवस्था और टैंकर का खर्च कम करने पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही बरसात के पहले जल भराव वाले इलाकों में नाला निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा कर उसे बजट में लाने पर भी विचार होगा। तुंहर सरकार-तुंहर द्वार में आने वाले आवेदन और उनके निराकरण और शिविर समाप्ति के भव्य आयोजन पर भी चर्चा होगी।