छत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

बर्ड फ्लू का डर थोड़ा कम होते ही बढ़ने लगे अंडे के भाव

रायपुर। बर्ड फ्लू का असर अब कम दिख रहा है। मुर्गे और अंडे के भाव अब बढ़ने लगे हैं। जनवरी में देशभर के साथ ही प्रदेश में बड़ी तेजी से फैलने लगे बर्ड फ्लू का असर अंडे, मुर्गी व काकरेल की बिक्री पर दिखा। लेकिन अब बर्ड फ्लू का भय थोड़ा कम होते ही इनकी कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।

दो फरवरी को थोक में अंडे का भाव प्रति 100 अंडे की पेटी 390 रुपये तक थी, अब यह 425 रुपये है। वहीं, थोक में मुर्गी की कीमतें भी 50 से बढ़कर 60 रुपये के करीब पहुंच गई है। पोल्ट्री संचालकों का कहना है कि बीते माह तो बर्ड फ्लू के भय के कारण बिक्री ही घट गई थी और इसका असर कीमतों में भी देखने को मिला।



लेकिन अब धीरे-धीरे बाजार सुधरने लगा है। मांग थोड़ी तेज होते ही अंडे, मुर्गी व काकरेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि अब बाजार में धीरे-धीरे मांग शुरू हो गई है। इसके चलते ही कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अभी होटलों व रेस्टारेंटों में मांग उतनी ज्यादा नहीं है।

बीते साल भी इनकी कीमतों में कोरोना के चलते काफी गिरावट आ गई थी,लेकिन जैसे-जैसे लोगों को पता चला कि अंडा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसकी मांग बढ़ गई और कीमतों में भी इजाफा हुआ। वैसा ही प्रभाव अभी बर्ड फ्लू के समाचार फैलने के बाद बाजार में देखने को मिला।

बीते माह जनवरी में तो अंडे,मुर्गी व काकरेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई थी। राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार में यह गिरावट देखी गई थी।

Back to top button
close