Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: द्राेणिका के असर से कुछ इलाकों में हो सकती है भारी बारिश…

रायपुर। द्रोणिका के असर से राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बीती रात राजधानी रायपुर में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा राज्य के कई और इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मानसून के अंतिम दौर में द्रोणिका के असर से राज्य में बारिश हो रही है। इस साल राज्य में औसत बारिश हुई है।

बारिश को देखते हुए इस बार अच्छी फसल की भी उम्मीद लगाई जा रही है। राज्य में ज्यादातर इलाकों में आसामान में हल्के बादल नजर आ रहे हैं और आज भी कई स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।



मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, रोहतक, टीकमगढ़, सीधी, जमशेदपुर, बालासोर, बंकोरा, दिघा और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक द्रोणिका बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक ऐसे है।

आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Back to top button
close