Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेसी पार्षद की बड़ी लापरवाही… बिना मास्क के महापौर, विधायकों से मिले…घूमते रहे इलाके में…

रायपुर। कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक कांग्रेसी पार्षद की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल कोरोना के सैंपल देने के बाद पार्षद इलाके में सैनिटाइजेशन के काम के सिलसिले में घूमते रहे। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल की भी परवाह नहीं की और बिना मास्क के ही महापौर, विधायकों समेत अन्य पार्षदों से मिले।

बताया जा रहा है कि मोवा इलाके का कांग्रेसी पार्षद ने अपना कोविड टेस्ट कराया था। वहीं सैंपल देने के बाद नियमों के तहत उन्हें अलग-थलग रहना था। लेकिन पार्षद ने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए रहवासियों, पार्षदों सहित अन्य लोगों से मिलते हैं।



वहीं अब उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों में हड़कंप मच गया। उपचार के लिए पार्षद को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। दूसरी ओर अब निगम प्रशासन इलाके में सैनिटाइजेशन का काम करना शुरू कर दिया है।

Back to top button
close