Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

नीरव मोदी पर ED की एक और आर्थिक चोट… 329.66 करोड़ की संपत्ति जब्त…

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर लगातार जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत नीरव मोदी की 329.66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

ईडी ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई के वर्ली स्थित समुद्र महल बिल्डिंग में चार फ्लैट, अलीबाग में जमीन और समुद्र के पास एक फार्महाउस, जैसलमेर में एक पवन चक्की, लंदन में फ्लैट और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आवासीय फ्लैट है. इसके अलावा शेयर और बैंक में जमा राशि भी इस जब्ती में शामिल है.



लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
नीरव मोदी फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक के साथ कर्ज घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है. पिछले महीने लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने नीरव मोदी को 9 जुलाई तक और न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था.

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है, उसके प्रत्यर्पण के मामले पर 7 सितंबर को सुनवाई होने वाली है. नीरव वैंड्सवर्थ जेल 19 मार्च 2019 से बंद है.



पंजाब बैंक के साथ घोटाले का आरोप
नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक से तकरीबन 14,000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के मामले में मुख्य आरोपी हैं, जो गारंटी पत्र जारी करने में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है. मालूम हो कि जनवरी 2018 में पीएनबी घोटाले के उजागर होने के बाद से सीबीआई और ईडी मामले की जांच कर रही है.

Back to top button
close