क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़: फॉर्म हाऊस में जुआड़ियों ने सजाई थी महफिल… छापेमारी में 11 गिरफ्तार, 6 लाख नगद बरामद…

कोरबा. जिले में पुलिस ने जुए के अड्डे पर कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 जुआरियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. इसके अलावा 6 लाख से अधिक नगदी बरामद हुई है. पुलिस की इस कार्रवाई से काफी हंगामा मचा रहा.

जानकारी मिली है कि पुलिस की इस कार्रवाई शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति की धरपकड़ हुई है. ये कार्रवाई जिले के रामपुर चौकी पुलिस ने की. जानकारी मिली है कि जुए के बड़े अड्डे पर दबिश दी गई.



इस दौरान 11 जुआरियों को गिरफ्त में लेकर 6 लाख से अधिक की नगदी बरामद की गई है. इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए जुआरी शहर के नामी-गिरामी लोगों में शामिल हैं.

मुखबिर से मिली थी सूचना
इस संबंध में रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने बताया कि कोरबा तहसील कार्यालय के बगल में डी. श्रीनिवास का फार्म हाउस है. इस फार्म हाउस में जुआ का बड़ा फड़ लगने की सूचना मुखबिर से मिली थी. उसके बाद आलाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. साथ ही पुलिस दल ने इस फार्म हाउस में दबिश दी. इसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है.

Back to top button
close