वक्फ बोर्ड की बैठक में वक्फ सम्पत्तियों को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले

नई दिल्ली। सेंट्रल वक्फ कौंसिल, भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नयी दिल्ली की 78वीं बैठक सेंट्रल वक्फ कौंसिल, सेंट्रल वक्फ भवन, पी-13 एवं 14, पुष्प विहार, सेक्टर 6, साकेत में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के केबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने की। बैठक में वक्फ सम्पत्तियों के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। विभिन्न राज्य वक्फ बोर्डों के कार्यों की समीक्षा हुई तथा यह तय किया गया कि वक्फ रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन हेतु कौंसिल आर्थिक मदद देगी ताकि सभी राज्य वक्फ बोर्ड, वक्फ सम्पत्तियों के डिजिटलाइजेशन का काम तय समय सीमा में पूरा कर सकें। राज्य वक्फ बोर्डों के अंतरगर्त आने वाली सम्पत्तियों की सुरक्षा, रख रखाव, विकास और सम्बंधित कानूनी सहायता के लिए वक्फ कौंसिल द्वारा 2 लीगल सपोर्ट अफसर, 2 जोनल वक्फ अफसर, 2 सर्वेयर्स की नियुक्ति सभी राज्य वक्फ बोर्डों में की जाएगी। वक्फ सम्पत्तियों पर चल रहे एवं शुरू किये जा रहे, शैक्षिक गतिविधियों विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के लिए काम कर रहे संस्थानों को वक्फ कौंसिल मदद करेगी। वक्फ सम्पत्तियों के रख रखाव, सदुपयोग और वक्फ एक्ट के तहत उनके संरक्षण हेतु देश भर में वक्फ मुतवल्लियों की कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस तरह की पहली मुतवल्ली कांफ्रेंस दिल्ली में 8 मार्च को आयोजित की जाएगी जिसमे उत्तर भारत के राज्य सम्मिलित होंगे।
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. सलीम अशरफी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा वक्फ को संपत्तियों की सुरक्षा, व्यवस्था, विकास, निर्माण हेतु किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के वक्फ की खाली पड़ी ज़मीनो पर निर्माण कार्य के लिए 7 प्रोजेक्ट पास किये गए जिस पर स्कूल, हॉस्टल, शॉपिंग काम्प्लेक्स, मैरिज हॉल आदि के निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा किया जायेगा।