Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़: राहगीरों पर टीआई ने जमकर बरसाई लाठियां… VIDEO पहुंचा मुख्यमंत्री तक… पुलिसकर्मी को भेजा गया भूपेश बघेल ने कहा… ये अमानवीय है…

रायपुर. राजधानी के उरला थाना इलाके के बिरगांव कंटेनमेंट जोन में लोगों पर बेरहमी से लाठी बरसाने वाले टीआई नितिन उपाध्याय के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है. जिसके बाद एसएसपी आरिफ शेख ने टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया.

वहीं अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मामले को गंभीरता से इस घटना को अमानवीय बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि ऐसा स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। विभागीय जांच का गठन किया गया है और टीआई को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

पूरे देश में लॉकडाउन का 5वां चरण अभी जारी है और पुलिस का जनता के प्रति ऐसा व्यवहार कई बार देखने को मिल चुका है। इससे पहले भी दुर्ग जिले के भिलाई से एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसमे एक पुलिसकर्मी ने युवक को बेरहमी से पीटकर लहू लुहान कर दिया था।

Back to top button
close