Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: एक ही दिन में मिले 47 कोरोना संक्रमित मरीज… राजधानी के कई इलाके हुए सील… प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आकड़ा हजार के पार…

रायपुर। प्रदेश में लगातार मिले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ राजधानी रायपुर में ाी बीते रविवार को बड़ी संया में मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। रविवार देर शाम तक सिर्फ रायपुर में ही 47 संक्रमित मिले है वहीं प्रदेश के अन्य जिलों से 40 लोगोंं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।

रविवार को रायपुर में दोपहर तक 36 लोगों के मिलने की खबर थी जो शाम होते होते 47 हो गई वहीं कवर्धा से 12,कोरबा से 8,दुर्ग से 9,कबीरधाम से 12,बलरामपुर से 5 तथा जांजगीर चांपा से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।



रविवार शाम तक ही कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जो कि देर रात तक और बढ़ सकते है। अब प्रदेश मे कुल संक्रमित मरीजों की संया हजार के पार हो गई है जिसमें से 259 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा चार लोगों की मौत हो चुकी हैै।

इधर राजधानी रायपुर में जिस तरह से लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में संक्रमण का खतरा किस हद तक बढ़ चुका है। शहर से लगे आरंग और अभनपुर इलाके तक भी संक्रमण फैल चुका है। इस इलाके से भी बड़ी संया में अब मरीज सामने आने लगे हैं।



कोरोना के लगातार बढ़ते मामलेें को देखते हुए राजधानी के कई इलाकों को अब सील कर दिया गया है। इन इलाकों में इमरजेंसी को छोड़कर किसी तरह गतिविधियों पर बैन लगाया गया है।

इन क्षेत्रों में

देवेंद्र नगर सेक्टर-5 : मंडी गेट रोड, सेक्टर-5 का इलाका, मार्केट रोड, फाफाडीह

कुहारपारा : कुहापारा, रमण मंदिर वार्ड व हनुमान मंदिर रोड,

देवपुरी गेलाराम नगर : देवपुरी रोड और गेलाराम कॉलोनी,

बिरगांव इतवारी बाजार : इतवारी बाजार रोड और बस्ती का इलाका,

उरला मेटल पार्क रोड : मेटल पार्क रोड स्थित बस्ती का हिस्सा।

सड्डू कॉलोनी बीएसयूपी कॉलोनी, सड्डू सेक्टर एरियर, कैपिटल होस, सांईनगर वाणिज्य कर ऑफि स, भाटापारा, फाफाडीह की सड़क, कैलाश नगर मेटल पार्क रोड, कैलाश नगर और आसपास का इलाक, रावांभाठा बांधा तालाब, बस्ती इलाका और आरटीओ दतर के पीछे, दोंदे खुर्द दोंदे खुर्द बस्ती और आसपास का इलाका, चंगोराभाठा काली मंदिर रोड, पार्षद का घर और चंगोराभाठा बस्ती, प्रीतम नगर टीचर कॉलोनी पुलिस, अशोक नगर रोड और प्रीतम नगर, गुरुमुख नगर न्यू राजेंद्र नगर, केनाल रोड और बस्ती का इलाका, रावांभाठा बंजारी जौहर नगर, आरटीओ दतर के पीछे का हिस्सा, रामसागर पारा बढ़ईपारा, रामसागरपारा और अग्रसेन चौक रोड, हिमालया हाईट्स हिमालया हाइट्स कॉलोनी और आसपास की रोड, गणपति स्टील उरला गणपति फैक्ट्री और लेबर चर्टर।

इसके अलावा सुंदरनगर इलाके के दो मोहल्लों को भी सील कर दिया गया है।(एजेंसी)

Back to top button
close