छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन के बाद घरेलू बिजली खपत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी… कॉमर्शियल में आई कमी…

महासमुंद। लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद होने से जिले में कॉमर्शियल बिजली की खपत घटी है। वहीं घरों में रहने के कारण घरेलू बिजली की खपत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 22 मार्च से लोग घरों में है। पंखे, टीवी, कूलर, एयर कंडीशनर और कंप्यूटर का अधिक इस्तेमाल हो रहा है, जिससे बिजली की खपत 30 प्रतिशत बढ़ गई है। वहीं लॉकडाउन से ज्यादातर कामर्शियल दुकानें बंद है। इसके चलते कामर्शियल बिजली की खपत में 30 फीसदी कम हो गई। बिजली विभाग के ईई महेश नायक ने बताया कि 24 मार्च तक सेम लोड था, अंतर केवल घरेलू में 30 फीसदी बढ़ा और कामर्शियल में 30 फीसदी घटा। इसलिए दोनों ही बराबर है। जानकारी के अनुसार जिले मेें 1 लाख 77000 घरेलू उपभोक्ता है। वहीं 16 हजार कामर्शियल उपभोक्ता है। इसमें 92 महासमुंद डिविजन एवं 12 हजार कॉमर्शियल एवं सरायपाली डिवीजन में 85 हजार घरेलू एवं 4 हजार कामर्शियल कनेक्शनधारी है। ये उपभोक्ता आम दिनों में हर दिन 3 से 4 यूनिट एवं कॉमर्शियल में 4 से 5 यूनिट खपत होती है। गर्मी के दिनों में यह खपत दोगुना व तिगुना बढ़ जाता है। घरेलू में 7 से 8 एवं कामर्शियल में 12 से 13 यूनिट बढ़ जाती है। वर्तमान में रीडिंग नहीं होने के कारण कितने यूनिट इस वर्ष बढ़ेगी इसकी जानकारी पता नहीं चल पाएंगा। इधर, लॉकडाउन के चलते कामर्शियल की खपत घट गई है। 7 अप्रैल तक न तो मीटर रीडिंग होगी और न ही बिलिंग कोरोना वायरस के चलते बिजली कंपनी ने मार्च 2020 में की जाने वाली रीडिंग को स्थगित कर दिया है। अभी 7 अप्रैल तक न तो मीटर रीडिंग होगी और न ही बिलिंग उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली कंपनी ने बिल में 30 अप्रैल तक अधिभार नहीं लगेगा। इस अवधि में उपभोक्ताओं के परिसर में ताला मानकर साफ्टवेयर में बिलिंग की जा रही है। अप्रैल 20 तारीख के बाद रीडिंग ली जाएगी, जिसमें दो माह की बिलिंग कर पात्र घरेलू उपभोक्ता को 400 यूनिट के हिसाब से छूट देते हुए बिल जारी किया जाएगा। 7 अप्रैल तक बंद रहेंगे एटीपी से भुगतान बिल संग्रहण के लिए सात अप्रैल तक एटीपी बंद रहेंगे। अगामी आदेश के बाद ही ये एटीपी खुलेंगे। मार्च के बिल सॉफ्टवेयर में अपलोड किए जाएंगे। इसकी सूचना अभी उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से पटा सकते है। जो उपभोक्ता मार्च के जारी एवरेज बिल का भुगतान करेंगे, वह राशि उन्हें अप्रैल के बिल में कम होकर मिलेगा। साथ ही पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को दोनों माह की 400-400 यूनिट की छूट भी मिलेगी।

Back to top button
close