छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बैंकों में गुरुवार से…

बलौदाबाजार। अग्रणी बैंक बलौदाबाजार के एलडीएम श्री मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि बैंकों में गुरुवार से सामान्य रूप से पूरे समय के काम-काज होने लगे हैं। जिले की सभी बैंक पूर्व की तरह सवेरे 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे और ग्राहकों के सभी काम होंगे। उपभोक्ताओं और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे समय बैंकों को खुला रखने का आदेश केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा दिया गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि इससे पहले बैंकों को सवेरे 10 से दोपहर 2 बजे तक खोलने और ग्रामीण क्षेत्र की शाखाओं को एक दिन के अंतराल पर खोलने कहा गया था। उक्त आदेश को वापस ले लिया गया है। लेकिन बैंक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता रहेगा। एलडीएम ने सभी बैंक प्रबन्धकों को इस आशय के निर्णय की सूचना देकर पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
close