छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन से टली कई शादियां…भवनों की बुकिंग भी कैंसिल… अप्रैल में 6 तो मई में 9 मुहूर्त हैं…

महासमुंद। 21 दिनों का लॉकडाउन आगामी 12 दिनों बाद भले ही समाप्त हो जाएगा लेकिन इसके बाद भी शादियों होने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। जिन घरों में आगामी 14 तारीख के बाद शादियां तय हो चुकी हैं वे अब वायरस के चलते सब कुछ ठीक होने के बाद ही शादियां करने पर विचार कर रहे हैं। इस माह शादियों के लिए लगभग 6 मुहूर्त है जबकि अगले माह मई में 9 मुहूर्त है। लेकिन लोग उक्त मुहूर्त में भी शादियां नहीं करने की बात कह रहे हैं। इसकी वजह लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी है। शहर के पुराना रावणभाठा निवासी पुनीत साहू ने बताया कि उन्होनें अपने पुत्र का विवाह अब जून माह में करने का विचार बनाया है। इसके लिए वधु पक्ष से भी बातचीत कर ली है जिस पर उनके द्वारा भी सहमति दी गई। बता दें कि इस माह विवाह का शुभ मुहूर्त वैसे तो 15 अप्रैल के बाद से है। लेकिन शादियों की तिथि आज रामनवमी से ही शुरू है।
तीन माह में शादियों के शुभ मुहूर्त
अप्रैल- 15, 16, 17, 20, 23, व 26
मई- 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20 व 22
जून- 7, 10, 11 व 17
पालिका में भवनों की बुकिंग कैंसिल
इधर, पालिका ने भी अप्रैल माह में शादियों के लिए की गई बुकिंग को कैंसिल कर दिया है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि 14 तारीख तक करीब दो दर्जन बुकिंग शादियों सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए की थी जिसे कैंसिल किया गया है। आगामी माह में किसी भी कार्यक्रम के लिए बुकिंग नहीं लेने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
close