क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : ओटीपी नंबर पूछकर 2 लाख की धोखाधड़ी…

रायपुर। एटीएम कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर एवं कार्ड का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने वालों की संख्या में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है। अभनपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार भागीरथी सिन्हा आयु 31 वर्ष पिता सखाराम सिन्हा निवासी शिक्षक नगर अभनपुर से मोबाइल धारक मारूति गैरेज मौदहापारा ने पांच रुपये गुगल पर फोन सर्च करने के नाम पर ऑनलाइन पांच रुपये भुगतान करने की बात कही। प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन ओटीपी नंबर आरोपी के पूछने पर बताया गया जिसके आधार पर आरोपी ने एक्सिस अभनपुर के प्रार्थी के खाते से तीन बार में 2 लाख दस हजार रुपये की राशि का आहरण कर धोखाधड़ी की। उक्त मामले में अभनपुर थाने ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला कायम किया है। (एजेंसी)

Back to top button
close