फैक्ट चेक: चीन की लैब में वियाग्रा का इंजेक्शन देने के बाद भागे हजारों मच्छर?

कोविड महामारी की शुरुआत से ही चर्चा का सबब रही वुहान लैब को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. खबर में ये कहा जा रहा है कि वुहान की एक हाई-सिक्योरिटी लैब से ऐसे हजारों मच्छर भाग गए हैं जिन्हें यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा का इंजेक्शन लगाया गया था.
एक फेसबुक यूजर ने इस खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “चीन ने दिया एक और झटका. वुहान की एक हाई-सिक्योरिटी लैब से ऐसे हजारों मच्छर फरार हो गए हैं जिन्हें वियाग्रा का इंजेक्शन लगा था.”
वुहान की लैब से वियाग्रा का इंजेक्शन लगाने के बाद मच्छरों के भागने की खबर एक व्यंग्य लेख है. असल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. कुछ लोग जहां इस खबर को देखकर हैरानी जता रहे हैं वहीं कुछ लोग तंज कसते हुए सवाल कर रहे हैं कि दुनिया की हर मुसीबत आखिर चीन के वुहान शहर से ही क्यों शुरू होती है?
क्या है सच्चाई
जो लोग वुहान की लैब से वियाग्रा का इंजेक्शन लगाए हुए मच्छरों के भागने की खबर पर चर्चा कर रहे हैं, वो ‘worldnewsdailyreport’ नाम की एक वेबसाइट का एक लिंक भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें ये खबर छपी है.
इस वेबसाइट को बारीकी से देखने पर हमने पाया कि इसके ‘डिस्क्लेमर सेक्शन’ में साफ लिखा है “इस वेबसाइट में लिखे सभी लेख महज काल्पनिक व्यंग्य हैं. यहां तक कि लेखों में जिन नामों का जिक्र है, वे भी पूरी तरह से काल्पनिक लोगों के हैं. अगर किसी जीवित या मृत व्यक्ति से इनकी समानता होती है तो इसे मात्र एक करिश्मा कहा जाएगा.”
इस खबर के सच होने पर बहुत सारे लोगों ने शायद इसलिए भी यकीन कर लिया क्योंकि लंबे समय से आरोप लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब से लीक हुआ है.
पिछले महीने एक स्टडी में भी एक बेहद सनसनीखेज दावा किया गया था, कि ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ में बने कोविड-19 बीमारी के वायरस को रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से बदला गया, ताकि ऐसा लगे कि ये वायरस चमगादड़ों से इंसानों में आया है. ‘डेलीमेल’ ने इस स्टडी से जुड़ी एक रिपोर्ट भी छापी थी. फिलहाल इन सभी दावों की जांच चल रही है.
साल 2019 में छपी ‘worldnewsdailyreport’ वेबसाइट की एक और काल्पनिक खबर पर लोगों ने यकीन कर लिया था. खबर ये थी कि वियाग्रायुक्त पानी पीने के बाद आयरलैंड में सैकड़ों भेड़ें बेकाबू हो गईं और अनियंत्रित व्यवहार करने लगीं. उस वक्त भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी.
यानी ये बात साफ है कि एक वेबसाइट जिसमें पहले भेड़ों के वियाग्रा खाकर बेकाबू हो जाने की खबर छप चुकी है, उसी में अब वियाग्रा का इंजेक्शन लगवाए हुए मच्छरों के भाग जाने की खबर छपी है. ये दोनों ही खबरें काल्पनिक हैं. इन्हें मनोरंजन के लिए पढ़ सकते हैं, लेकिन इस पर यकीन न करें.