Dulha Dulhan Viral Honeymoon Video: स्विमिंग पूल में नई दुल्हन को किया किस, हनीमून का वीडियो वायरल... » द खबरीलाल                  
Breaking News मनोरंजन यूथ वायरल

Dulha Dulhan Viral Honeymoon Video: स्विमिंग पूल में नई दुल्हन को किया किस, हनीमून का वीडियो वायरल…

सोशल मीडिया आज के दौर में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. लोग छोटी सी से छोटी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में एक शब्द खूब प्रचलित है. ‘वायरल’ इसने गुमनामी में डूबे न जाने कितनों को रातोंरात स्टार बना दिया.

लेकिन कई बार यह इसके उलट लोगों की निजी जीवन पर इसका भारी पड़ता है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से दूल्हा-दुल्हन ने अपने हनीमून पर बनाया है. लड़के ने यह वीडियो खुद रिकॉर्ड किया.

वीडियो देखें-

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग आए दिन कुछ ना कुछ अतरंगी करते रहते हैं. इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दूल्हे ने सारी हदे पार कर दी. दुल्हन हुई शर्म से लाल. वीडियो देखें.