छत्तीसगढ़स्लाइडर

4 लोकल ट्रेनें आज से एक माह के लिए रद्द… जिन ट्रेनों में क्षेत्र की जनता सबसे ज्यादा सफर करती है उन्हीं ट्रेनों को रेलवे रोक रही है…

बिलासपुर रेलवे जोन के बिलासपुर-झारसुगुड़ा, बिलासपुर-कटनी और रायपुर-नागपुर रूट पर अलग-अलग सेक्शनों में दूसरी, तीसरी और चौथी लाइन में मरम्मत सहित अन्य तरह के निर्माण के काम किए जाएंगे। इसकी वजह से तीनों सेक्शन में चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 1 से 30 अप्रैल तक नहीं चलेंगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। जिन ट्रेनों में क्षेत्र की जनता सबसे ज्यादा सफर करती है उन्हीं ट्रेनों को रेलवे रोक रही है। लंबी दूरी की ट्रेनें चलती रहेंगी। जिन सेक्शनों में मरम्मत की बात की जा रही है उनमें लंबी दूरी की ट्रेनें चलाएंगे लेकिन लोकल ट्रेनों को रद्द रखेंगे।

रद्द होने वाली ट्रेनें
1 से 30 अप्रैल तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलास पुर पैसेंजर स्पेशल।
1 से 30 अप्रैल तक बिलासपुर–श हडोल-बिलास पुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
1 से 30 अप्रैल तक रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
2 अप्रैल से 1 मई नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल।
10 से 30 अप्रैल तक रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
10 से 30 अप्रैल तक डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
10 से 30 अप्रैल तक रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
11 अप्रैल से 1 मई तक डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Back to top button
close