छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा… 4 की मौत…

महासमुंद के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भालू कोना में एक सड़क दुर्घटना में 4 की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष बताए गए हैं।

जानकारी मिली है कि सभी लोग ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम भालू कोना जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर के दूर खेत में जाकर पलट गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में दबने की वजह से 4 की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस की मदद से निकटतम अस्पताल में भेजे जाने की खबर मिली है।

सभी लोग बसना के ग्राम जमड़ी से भालू कोना एकसिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर के खेत में जाकर पलट गई ट्रैक्टर के पलटते ही चीख-पुकार मचने लगी और ट्रैक्टर ट्राली में दबने की वजह से दो महिलाओं और दो पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई आसपास के ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के अंदर दबे लोगों को निकाला गया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजे जाने की व्यवस्था किए जाने की खबर मिली है। फिलहाल ट्रैक्टर किन कारणों से पलटी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

Back to top button
close