क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: शक की आग में तप रही बहू ने उठाया ये खौफनाक कदम…सास को कुएं में फेंका…

जशपुर। टोनही के शक में एक बहू ने अपने सास को कुएं में फेंक दिया। इतना से बहू का मन नहीं भरा तो उसने सास के उपर कुएं में पत्थल फेकने लगी, जिससे वृद्ध महिला के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। मामला जशपुर जिले के जशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोखण्डी की है। वृद्ध महिला के रिपोर्ट पर जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि वह लोखंडी गांव के रौतिया बस्ती में अपने मझला लड़का बरजू राम के साथ रहती है। कल शाम को जब घर में कोई नहीं था उस दौरान वह चूल्हा के पास बैठ कर आग तपा रही थी। उसी समय रिस्ते की बेटी हीरामुनी आई और ओ भी साथ में आग तपाने लगी।



थोड़ी देर बाद बहू कुन्ती और उसकी लड़की फूलकुमारी आई और तीनों मिलकर तू जादू टोना करती है, तू डायन है आज तुमको जान से मारकर खत्म कर देंगे कहकर तीनों मिल कर बाड़ी के पास स्थित कुंआ में उठाकर जान से मारने के नियत से फेंक दिए। उसके बाद उपर से पत्थर उठाकर फेंकने लगे जिससे सिर पर चोट आया है।

कुंआ के पानी में जब छटपटाते हुए बचाओं-बचाओं कहकर सोर गुल करने लगी तो नाती जलेश्वर और कलेश्वर आए और फूलकुमारी एवं उसका भाई चारों मिलकर वृद्ध महिला को कुंआ से बाहर निकाले। महिला ने पुलिस को बताया कि खबर सुनकर छोटा लड़का राम प्रकाश घर आकर मुझे ईलाज के लिए 108 एम्बूलेंस में लेकर जिला अस्पताल जशपुर लाकर भर्ती कराया है।

यह भी देखें : भिलाई में घर घुसकर ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या…अज्ञात हमलावरों का अब तक कोई सुराग नहीं… 

Back to top button
close