Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
देश में कोरोना केस 67 लाख के पार… 24 घंटे में मिले 72049 नए मरीज… 986 लोगों की मौत…

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 72 हजार 49 नए मरीज मिले. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 67 लाख 57 हजार 132 हो गई है. मंगलवार को 986 लोगों की मौत हुई. संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 4 हजार 555 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, राहत की बात ये है कि कोरोना से अब तक 57 लाख 44 हजार 694 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को 81 हजार 945 लोग ठीक होकर अपने घर गए. अभी 9 लाख 7 हजार 883 मरीजों ( Covid-19 Active Case) का इलाज चल रहा है.