
बलरामपुर,पवन कश्यप -:छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया का उप्र के “हाथरस” में हुई रेप हत्या एवं छत्तीसगढ़ मे “बलरामपुर” में हुई रेप पर तुलनात्मक बयान देते हुए “बलरामपुर के लोधी ग्राम” में हुए घिनौने कृत्य को बिल्कुल छोटा बताया। जिस पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए जिला मुख्यालय बलरामपुर में “भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्र” के नेतृत्व में पुराना कलेक्ट्रेट चौक पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का पुतला दहन किया।पुतला दहन के वक्त भाजपा पदाधिकारियों ने “शिव डहरिया मुर्दाबाद-कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद का नारा लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
पुतला दहन के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा ने कहा कि राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री शिव डेहरिया का बयान बेहद निंदनीय है, “जिलाध्यक्ष श्री मिश्र” ने बताया कि यह बयान की यूपी की घटना बड़ी है और बलरामपुर का दुष्कर्म का मामला छोटा है– कैबिनेट मंत्री के और कांग्रेस की घटिया और मानवता को शर्मसार करने वाली टिप्पणी है—— उक्त बयान से छत्तीसगढ़ कि महिलाएं माताएं बहने व्यथित हैं शर्मिंदा हैं आक्रोशित है साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ वासी इसकी निंदा करते है।
पुतला दहन के प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता,ओम प्रकाश सोनी, जिला महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता बंशी प्रसाद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव, जिला कार्यालय मंत्री गौतम सिंह, मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, राजेश गुप्ता, विनय यादव, दिलीप सोनी, राजेश सिंह, जवाहिर यादव,अंश सिंह , मनीष सिंह, विशाल सोनी, राज सिंह, अंकुर गुप्ता, दीपक यादव,अनुज गुप्ता, रमेश यादव , विकास गुप्ता, राजु रजक सहित ढेरों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।