Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

सदन में गूंजा कबीर पंथ के धर्म गुरु के फर्जी सोशल मीडिया आईडी का मामला…

रायपुर। कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने का मामला सदन में गूंजा। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पंथ श्री प्रकाश मुनि के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई गई।

 

उनकी पत्नी गुरुमाता की फ़ोटो डीपी में लगाई गई है। उनकी आईडी से अश्लील फ़ोटो पोस्ट की जा रही है। कबीर पंथ के लोग नाराज़ हैं, आहत हैं। लगातार कबीर पंथियों को अपमानित किया जा रहा है।

 

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि- राज्य के अलग अलग थानों में इसे लेकर एफ़आइआर दर्ज की गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। कबीर पंथ के लोग उद्वेलित हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रकाश मुनि के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है। उनके घर पर भी क़ब्जा करने की कोशिश की गई। क्या हम लोगों को भी नंगा दौड़ना पड़ेगा तब सरकार जागेगी, तब चीफ़ सेक्रेटरी बैठक लेंगे।

 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- यह बेहद गंभीर मामला है. यह मामला ला एंड ऑर्डर बिगाड़ने वाला है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- कबीर पंथ से जुड़े लोगों ने साइबर थाने में अपराध दर्ज कराया है। इसकी जाँच चल रही है। विपक्ष के लोग जिस तरह से सदन में अश्लील फ़ोटो दिखा रहे हैं ये हमारे धर्मगुरु और पंथ का अपमान है।

 

इसके बाद सदन में सदन में हंगामा शुरू हो गया। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो फिर से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- यह गंभीर मामला है इस मामले में सरकार का वक्तव्य आना चाहिए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- सदन के सदस्यों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ कि इस मामले पर चर्चा ना की जाये।

 

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने कहा कि टारगेट बनाकर कबीर पंथियों को निशाना बनाया जा रहा है।बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गृहमंत्री हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि इस पर चर्चा ना की जाये। हम भी इस पर चर्चा नहीं चाहते।

 

यदि गृहमंत्री यह कह दें कि दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में कार्रवाई की जायेगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- यह गम्भीर घटना है। गृहमंत्री ने कहा- इस पर जाँच की जा रही है।

Back to top button
close