छत्तीसगढ़

कोरबा : स्कूल से लंच लेने घर पहुंची छात्रा ने लगा ली फांसी

कोरबा। स्कूल से लंच के लिए पहुंची 11वीं की छात्रा ने घर पर रेलिंग के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुची और जांच शुरू की।
उरगा थाना अंतर्गत बरपाली निवासी मनोज यादव की पुत्री 11वीं में पढऩे वाले शीतल यादव ने स्कूल के लंच समय घर पहुची और घर पर कोई नहीं थे। तभी सीढिय़ों पर लगे रेलिंग पर फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली। उसकी मां जब खेत से काम कर वापस लौटी तो घर के दरवाजे बंद थे और आहता से जब उसने बरामदे को देखा तो उसकी बेटी फांसी पर लटकी दिखी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उरगा पुलिस मौके पर पहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लडक़ी के पिता रायगढ़ में काम करते हैं। उसकी माँ, दादी-दादा और परिवार के अन्य सदस्य रहते थे।

Back to top button
close