छत्तीसगढ़स्लाइडर

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हुए चोरी के कई मामलों सिलसिलेवार खुलासा… 7 आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार…

धमतरी: जिला धमतरी के थाना अर्जुनी व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामीण एवं शहरी स्थानों पर अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिसमें थाना अर्जुनी के ग्राम संबलपुर स्थित मोबाइल दुकान, आमदी तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के सिहावा चौक से अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना कारित किए। (ग्रामीण)

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं चोरी गए माल माशरुका व अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी व प्रभारी साइबर सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, अर्जुनी उमेंद टंडन तथा साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम द्वारा टीम गठित कर उपलब्ध साक्ष्यों के साथ-साथ तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अज्ञात चोर व माल मशरुका की सघन पतासाजी की गई। साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया।

विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचना व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से संदेहियों को सदस्यों को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा थाना कोतवाली व अर्जुनी क्षेत्र में हुई चोरियों में संलिप्त होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसी प्रकार सतत पेट्रोलिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाशते हुए भी रंगे हाथ पकड़ कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा पृथक से दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

थाना कोतवाली अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध-

अपराध क्रमांक 287/21 धारा 379 भादवि

प्रार्थी शीतल प्रसाद वर्मा निवासी सिंधौरी जिला गरियाबंद दिनांक 5/7/2021 को अपने घर से कांकेर मोटरसाइकिल से जाने के लिए निकला, किंतु बारिश होने की वजह से सिहावा चौक स्थित होटल इंपीरियल के सामने मोटरसाइकिल खड़ी किया, जिसे रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। उक्त मामले में घटनास्थल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही मनोज कुमार नागरची को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई।

आरोपी मनोज कुमार नागरची ने उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि रत्नाबांधा निवासी राहुल पटेल चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए त्वरित घेराबंदी कर संदेही राहुल पटेल को पकडक़र उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे मोटरसाइकिल के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया।

पूछताछ में उसने अपने साथी जीतू साहू व हरीश निर्मलकर के साथ अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना तथा आपस में बंटवारा कर सभी के द्वारा नंबर प्लेट बदलकर उपयोग करना बताया। जिसकी निशानदेही पर आरोपी जीतू साहू हरीश निर्मलकर व राहुल पटेल के कब्जे से कुल 4 मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त आरोपी राहुल पटेल की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379,34 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

थाना अर्जुनी अंतर्गत घटित घटना इस प्रकार है-

दिनांक 15-16/07/2021 की दरमियानी रात्रि संबलपुर स्थित कुंदन मोबाइल शॉप में चोरी करने की नियत से सटल में लगे ताला एवं सिंगल को काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए बारीकी से पूछताछ किया गया पूछताछ में उसने अपने साथी सूर्यकांत ध्रुव व एक अपचारी बालक के साथ चोरी करने की नीयत से सटर के ताला को एंगल को काटना किंतु पुलिस के आने पर दोनों साथी भाग गएं, जिसके आधार पर सूर्यकांत ध्रुवा नाबालिक बालक को पकडक़र पूछताछ किया गया।

सूर्यकांत ने पूछताछ में पैशन प्रो मोटरसाइकिल को एक अन्य स्थान से चोरी कर दूसरा नंबर लगाकर उपयोग करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल जप्त किया गया। मार्च माह में प्रार्थी अजय साहू निवासी ग्राम लिमतरा ने थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम संबलपुर स्थित अजय मोबाइल शॉप में कोई अज्ञात चोर दिनांक 6-7/3/2021 की दरमियानी रात्रि दुकान के शटर का एंगल काटकर दुकान अंदर घुसकर

विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड व कीपैड मोबाइल रिपेयरिंग हेतु आए मोबाइल सहित पावर बैंक, ब्लूटूथ, इयरफोन व अन्य एसेसरीज कीश्रीमती करीबन 80000/- को चोरी कर ले गया। उक्त मामले में आरोपी टीकाराम पाल व सूर्यकांत ध्रुव को पकडक़र उनके कब्जे से कुल 17 नग एंड्राइड व कीपैड मोबाइल कीश्रीमती 100000/- बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

मुखबिर से सूचना मिली क एक व्यक्ति चोरी की बिना नंबर प्लेट होंडा शाइन मोटरसाइकिल को बेचने हेतु अर्जुनी कला मंच के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम अर्जुनी बस्ती कला मंच के पास घेराबंदी कर चोरी की मोटरसाइकिल हौंडा शाइन कीश्रीमती 60000/- के साथ आरोपी एगेश्वर ध्रुव को रंगे हाथ पकड़ा जिसने भानपुरी से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध 41 (1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद मशरुका-

विभिन्न कंपनियों के 10 नग एंड्राइड मोबाइल एवं 7 नग की-पैड मोबाइल सहित मोबाइल एसेसरीज जुमला कीश्रीमती करीबन 01 लाख रुपए। 7 नग मोटरसाइकिल, हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमवाय 7128 कीश्रीमती 49000, बिना नंबरी हौंडा शाइन मोटरसाइकिल कीश्रीमती 60000,

काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल कीश्रीमती 40000, नीले व काले रंग की 2 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक बिना नंबर की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, जुमला कीश्रीमती करीबन 3.50 लाख रुपए, इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, हथौड़ी, पेचकस आदि

गिरफ्तार आरोपियों का नाम –

मनोज कुमार नागरची पिता सुरेश नागरची उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम मुजगहन थाना अर्जुनी जिला धमतरी, राहुल पटेल पिता चंद्र प्रकाश पटेल उम्र 18 वर्ष साकिन रत्नाबांधा थाना कोतवाली जिला धमतरी, जीतू साहू पिता भुनेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष साकिन विवेकानंद नगर वार्ड नंबर 37 सुभाष नगर धमतरी,

हरीश निर्मलकर पिता महेश निर्मलकर उम्र 22 वर्ष साकिन सुभाष नगर धमतरी, टीकाराम पाल पिता देवनाथ पाल उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम बोडऱा (कसही) थाना कुरुद जिला धमतरी, सूर्यकांत ध्रुव पिता संतलाल ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम बोडऱा (कसही) थाना कुरुद जिला धमतरी, एगेश्वर ध्रुव पिता भूखे लाल ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन दर्रा हंकारी पारा चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी, 01 अपचारी बालक

संपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त टीम से थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे एवं उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक दुलाल नाथ, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, राकेश मिश्रा, जामवंत देशमुख, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, कृष्णा पाटिल, सितलेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button
close