छत्तीसगढ़

3 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

कोंडागांव। जिला बल कोंडागांव एवं एसआईबी द्वारा चलाये नक्सली विरोधी अभियान से प्रेरित होकर तीन लाख के ईनामी नक्सली ने शनिवार 23 जून को आत्मसमर्पण किया है। आत्मसर्पित नक्सली बडग़ांव एलओएस पूर्व कमांडर व रेकी टीम सदस्य धनीराम गावड़े उर्फ शिवलाल उम्र 28 वर्ष,

जाति गोंड़, निवासी ग्राम वर्तानार, थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर (छग) ने पुलिस को नक्सली मुठभेड़ में शामिल घटनाओं का सिलसिलेवार जानकारी देकर समाज के मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के समक्ष आत्मसमर्पण किया। बताया जाता है कि आत्मसमर्पित नक्सली पूर्व में कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। इस तरह से इस ईनामी नक्सली के आत्मसमर्पण से ऐसा लगता है कि अब नक्सली धीरे-धीरे हिंसा का रास्ता छोड़कर अब शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्य धारा से जुडऩा चाहते हैं।

यहाँ भी देखे : नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों का किया अपहरण, एक की कर दी हत्या

Back to top button
close