अन्य

डेली बुलेटिन : 19 जनवरी 2018

1) बिलासपुर कुलसचिव के खिलाफ नारेबाजी, छात्रों ने किया हंगामा
बीएससी परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे गये छात्र यूनिवर्सिटी के कुलसचिव इंदु अनंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिलासपुर विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए हंगामा कियका।नारेबाजी और छात्रों के प्रदर्शन को उग्र होत देख भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया।…Read More

2) जाने का समय है जितना घूमना हो घूम लो: पुनिया
राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि संगठन के द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है वह संगठन को मजबूत करने के लिये जो अभियान चलाया जा रहा है। उसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। जनता भाजपा को समझ रही है और कांग्रेस की नीतियों को भी। इस सरकार ने 14 सालों में क्या-क्या किया वह जनता देख रही है।…Read More

3) पेपर का घड़ी चौक, पानी की बोतल का मंजन
रायपुर। पेपरों का इस्तेमाल कर घड़ी चौक वहीं टीन के खाली डिब्बों से बनाई गई सिगड़ी, केटली को दिया गया रंग बिरंगा रूप ऐसे ही साइकिल के चक्के वासिंग मशीन पाइप से बनाई गई तितली और पानी के खाली बोतलों को दिया गया है मंजन के टियूब का रूप वहीं लोहे का इस्तेमाल कर के सारस तैयार किया गया हैं।…Read More

4) ईवीएम में लगेगी प्रत्याशी की फोटो
राजस्थान में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उप चुनावों में इस बार ईवीएम मतपत्र पर प्रत्याक्षियों के नाम के साथ उनकी फोटो भी लगी दिखाई देगी। देश में किसी भी लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा प्रयोग किया जा रहा है।…Read More

5)छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिवों पर गिरेगी गाज!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दस ज्यादा संसदीय सचिव है, जिन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल रही है। लाभ के पद का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस के मो. अकबर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। अभी यह मामला विचाराधीन है। दिल्ली में चुनाव आयोग के वहां के संसदीय सचिवों के संबंध में बैठक के बाद कॉपी राष्ट्रपति को भेजी गई है। ऐसी आशंका है कि संसदीय सचिवों की कुर्सी जा सकती है। …Read More

6) एनआरडीए का फैसला: नया रायपुर में केवल यूनीपोल ही होंगे मान्य
वीआईपी रोड से लेकर टेमरी, धरमपुरा तक रोड के किनारे लगे विज्ञापन होर्डिंग्स लगाने वाली एजेंसियों को एनआरडीए से नोटिस जारी हुआ है। इधर एनआरडीए ने स्पष्ट कर दिया है कि नया रायपुर में केवल यूनीपोल ही लगाए जाएंगे।…Read More

7) फिटनेस जांच में नहीं आने वाले स्कूली बसों की धरपकड़ शुरू
स्कूली बसों की फिटनेस जांच में अनुपस्थित रहने वाले संस्थानों के बसों की धरपकड़ आज से शुरू कर दी गई हे। वहीं जिन संस्थानों की बसों में 5 वर्ष से कम अनुभवी चालक मिले हैं, उन संस्थानों को नोटिस जारी किया जा रहा है।…Read More

8) पुलिस कैम्प पर नक्सली हमला, कोई हताहत नहीं
बस्तर जिले के मारडूम थाना के माढ़ से सटे मालेवाही स्थित पुलिस कैम्प में बीती रात नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए गोलियां दागीं। दोनों ओर से करीब दो घंटे तक फायरिंग हुई, जिसके बाद नक्सली अंधेरे में भाग खड़े हुए।…Read More

9) चिता की चिंगारी से जंगल में आग, हड़कंप
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ विकास खंड में गुरुवार को ग्राम बछेराभाटा के शमशान घाट के जंगल मे चिता की चिंगारी से लगी आग से गाँव वालों में हडकंप मच गया। आग के तिनके हवा में उड़ कर जंगल मे फैलने से लगीं।…Read More

10) प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ही रमन सरकार की उपलब्धियां
रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह निवेश के लिए विदेश जा रहे हैं। अकलतरा विधानसभा के विधायक चुन्नीलाल साहू ने तंज कसते हुए कहा कि हमें उनकी सोच पर तरस आता है 80-85 हजार करोड़ के बजट के बावजूद छत्तीसगढ़ का विकास 14 साल हो जाने के बाद भी डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार नहीं कर पाई अब क्या कर पाएगी।…Read More

11) कार में लगी आग, चालक जिंदा जला
नेशनल हाईवे-53 पर तुमगांव बायपास पर गुरूवार शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फुट नीचे खेत में गिरकर पलट गई। कार के पलटने से आग लग गई और कार चालक जिंदा जल गया।…Read More

12) चुनाव आयोग की नजर जोगी के डिनर पार्टी पर
अजीत जोगी ने पार्टी फंड के लिए एक शाम जोगी के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की थी। जिस पर चुनाव आयोग और आयकर विभाग के भय से कार्यक्रम पर ब्रेक लग गया हैं। एक तरफ जहां, नकद चंदा लेने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ प्रति व्यक्ति 11 हजार वसूलने पर आयकर विभाग नजर टेढ़ी कर सकता है।…Read More

13) अल्पसंख्यकों पर हमले नहीं रोक पाई सरकार
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने वल्र्ड रिपोर्ट 2018 जारी करते हुए मौजूदा केंद्र सरकार के बारे में कड़ी टिप्पणी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सरकार देश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को नहीं रोक सकी।…Read More

14) पद्मावत पर महाभारत में ओवैसी भी कूदे, समर्थकों से कहा- बकवास है फिल्म, मत देखें
संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावतÓ के भले ही सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई हो लेकिन इस फिल्म का विरोध अभी भी जारी है. इस में नया नाम जुड़ा है ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमान के लीडर असदुद्दीन ओवैसी का. ओवैसी ने मुसलमानों को राजपूतों से सीख लेने की सलाह दे डाली है।…Read More

15) आय से अधिक संपत्ति, तकनीशियन को 4 साल कैद
रायपुर। आय से अधिक संपति के मामले में शुक्रवार को रायगढ़ कोर्ट में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने नागरिक आपूर्ति विभाग के तकनीशियन को न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने चार साल कठोर कैद व एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है।…Read More

16) नवरंग स्टूडियो में लगी आग
दक्षिण मुंबई के लोअर परेल स्थित नवरंग स्टूडियो में गुरुवार रात एक बजे आग लग गयी। यह स्टूडियो पिछले कई सालों से बंद पड़ा है।
सोशल मीडिया कराएगा राहुल गांधी से मुलाकात, पार्टी ने बनाया नया प्लान…Read More

17) सोशल मीडिया कराएगा राहुल गांधी से मुलाकात, पार्टी ने बनाया नया प्लान
अब चुनावों में सोशल मीडिया का दखल बहुत बढ़ गया है, इसलिए सभी पार्टियां इसे चुनाव जीतने के हथियार के रुप में उपयोग करना चाहती है। अब कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक्टिव कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से मिलने का मौका मिलेगा।…Read More

18) कचना कालोनी सबसे गंदी, तत्काल साफ करें
रायपुर। रायपुर की सफाई व्यवस्था हेतु एनजीटी के आदेशानुसार गठित तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए न्यायधीश डॉ. सत्यवान सिंह गेरबयल ने भोपाल ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कचना की बीएसयूपी कालोनी की तत्काल सफाई के निर्देश दिये है और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा रायपुर नगर निगम से सात फरवरी तक जवाब मांगा है।…Read More

19) सलमान ‘भारत’ में निभाएंगे 18 साल के लड़के का किरदार
‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएगी। सलमान जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं।…Read More

Back to top button