छत्तीसगढ़

चिता की चिंगारी से जंगल में आग, हड़कंप

डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ विकास खंड में गुरुवार को ग्राम बछेराभाटा के शमशान घाट के जंगल मे चिता की चिंगारी से लगी आग से गाँव वालों में हडकंप मच गया। आग के तिनके हवा में उड़ कर जंगल मे फैलने से लगीं। गाँव वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ गाँव वालों ने फोन पर डोंगरगढ नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल को आग लगने की जानकारी दी। तरुण हथेल ने तत्काल ही दमकल की गाड़ी को वहां के लिए किया रवाना। दमकल की गाड़ी पहुचने के पहले गाँव के लोगो ने आग पर काबू पाने में लगे रहे । दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुच कर पाया आग पर काबू जिससे आस पास के जंगल के छोटे छोटे पेड़ जल कर हुऐ खाक आग लगने से गाँव मे हड़कंप मचा रहा ।

Back to top button
close