मनोरंजन
सलमान ‘भारत’ में निभाएंगे 18 साल के लड़के का किरदार

‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएगी। सलमान जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे। यह फिल्म अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। सलमान की यह फिल्म जबरस्त एक्शन सीन से भरपूर होगी। सलमान फिल्म में 18 साल के लड़के की भूमिका में नजर आएंगे और उनका किरदार जिंदगी के हर पड़ाव को पार करता हुआ 70 साल के बुजुर्ग की भूमिका तक जा पहुंचेगा। फिल्म की टीम ने ‘भारत’ पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है।