फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एल्विश को पुलिस ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई सांप के जहर की तस्करी के मामले में की गई है. पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.
नोएडा पुलिस की टीम एल्विश को कोर्ट में पेश करने के लिए सूरजपुर पहुंची है. अब इस मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस कर रही है. नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
Add Comment