फिटनेस जांच में नहीं आने वाले स्कूली बसों की धरपकड़ शुरू

रायपुर। स्कूली बसों की फिटनेस जांच में अनुपस्थित रहने वाले संस्थानों के बसों की धरपकड़ आज से शुरू कर दी गई हे। वहीं जिन संस्थानों की बसों में 5 वर्ष से कम अनुभवी चालक मिले हैं, उन संस्थानों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो स्कूली बसों की फिटनेस जांच के लिए 13 और 14 जनवरी को विशेष जांच कैंप लगाया गया था। इसमें अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों की बसों की जांच हुई थी। इस कैंप में जो संस्थानों की बसें नई आई थी, उनकी लिस्ट तैयार कर आज से धरपकड़ शुरू कर दी जाएगी। बताया जाता है कि आज दो बड़े संस्थानों की बसों को पकड़ा गया और जुर्माना लेकर बसों को छोड़ा गया। इसके अलावा जिन संस्थानों की बसों में 5 साल से कम अनुभवी बस चालक मिलेंगे, उन संस्थानों की लिस्ट तैयार की जा रही है। ऐसे संस्थानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अनुभवी बस चालक नियुक्त करने कहा जा रहा है। इधर जांच में कुछ बसों की परमिट नहीं मिली, ऐसे बसों को भी बच्चों को उनके घर छोडऩे के बाद जब्त करने का निर्णय लिया गया। ऐसी बसों की संख्या 50 से भी अधिक बताई गई है।