अन्य

डेली बुलेटिन: 10 जनवरी 2018

1) नया भू कानून गलत: भूपेश
भू.राजस्व संहिता संशोधन के मामले को लेकर राज्यपास से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा करते हुए आदिवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बिल पर हस्ताक्षर न करने की बात कही हैं।…Read More
2) उत्तर की सर्द हवा से मैदानी इलाकों में फि र बढ़ी ठिठुरन
उत्तर से आ रही सर्द.शुष्क हवा ने एक बार फिर से प्रदेश में ठंड का असर बढ़ा दिया है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में जहां शीतलहर के हालात बने हुए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान घटन से ठंड अब ठिठुराने लगी है।मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय खाड़ी में एक बार फिर से हलचल खत्म हो गई है। …Read More
3) कर लो जितना परेशान करना है चुनाव में बताएंगें हमारी कीमत
शिक्षाकर्मियों के हड़ताल वापस लेने बाद से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बहाली से लेकर महंगाई भत्ताए एरियर्स तक के लिए सरकार इन्हें उलझा कर रखा हैं। पंचायत विभाग ने नया फ रमान जारी कर दिया जिसमें शिक्षाकर्मियों के एरियर्स को रोक दिया गया हैं।…Read More
4) आवेदनों की जांच पूरी जल्द बनेंगें स्मार्ट कार्ड
पचार हजार का स्मार्ट कार्ड बनने का कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। इसके लिए तीस रूपए देने हितग्राही को देने पडेंगें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए स्मार्ट कार्ड बनाने के लगभग 10 लाख का आवेदन की जांच का काम पूरा हो गया है। पचास हजार वाले नए स्मार्टकार्ड बनाने के लिए तीस रूपए का शुल्क लिया जाना तय किया गया हैं।…Read More
5) मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ लगी सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस आय से अधिक संपत्ति का मामला
आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ दायर याचिका वापस ले ली गई है। बुधवार को इस मामले में शीर्ष अदालत की डबल बैंच न्यायाधीश एनवी रमन्ना और न्यायाधीश ए नजीर की अदालत में सुनवाई होनी थी। याचिकाकार्ताओं कृष्ण कुमार और मनजीत कौर बल ने अचानक यह फैसला लिया है।…Read More
6) अब बिलासपुर में होगी जोगी की डीनर पार्टी
जनता कांग्रेस की फं ड जुटाने जा रही डीनर पार्टी अब बिलासपुर में होगी। बिलासपुर से आए कार्यकर्ताओं ने अजीत जोगी से कहा कि आप बिलासपुर को अपना घर कहते हैं। लेकिन वह डीनर पार्टी को लेकर अभी तक कवायद शुरु नहीं हुई है। जोगी ने कार्यकर्ताओं की बात पर मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसा नहीं है। आप जैसा चाहेंगे वैसा हो जाएगा।…Read More
7) यादव मिले पुनिया से मांगी 10 सीट
रायपुर। चुनाव करीब आते सभी समाज के लोग सक्रिय हो गए हैं। दोनों राष्ट्रीय दलों से सीटों की मांग करने लगे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ के यादव समाज सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से मुलाकात करके आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से 10 सीटों की मांग की।…Read More

8) आधार डाटा को पुख्ता करने सरकार कर रही इंतजामए वर्चुअल आईडी की जा रही तैयार
आधार डाटा लीक की खबरों के बाद अब सरकार उसकी सुरक्षा के लिए मजबूत इंतजाम करने में जुटी है। इसके तहत यूआईडीएआईए हर आधार कार्ड की एक वर्चुअल आईडी तैयार करने की सुविधा ला रही है।…Read More

9) नेता नहीं कर पाएंगे वकालत सभी पार्टी के नेताओं को समिति ने जारी किया नोटिस
जिनके हाथ में कानून बनाने की बागडोर है वे नेता क्या वकालत कर सकते हैं इस पर बार काउंसिल द्वारा गणित विशेषज्ञों की समिति फैसला करेगी। समिति ने पांच सौ ज्यादा एमपी और एमएलए और एमएलसी को नोटिस भेजा है। नेताओं को इसका जबाव एक हफ्ते के भीतर देना होगा। नोटिस के संबंध में सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।…Read More

10) शीर्ष अदालत ने कहा फ्लैट खरीदारों की शिकायत के लिए बनाओं पोर्टल
बिल्डरों के जाल में फंसे फ्लैट खरीदारों को राहत देने के लिए उच्च न्यायालय ने अलग से पोर्टल बनाने के निर्देश दिए है। जिससे पीडि़त अपनी शिकायत उसमें दर्ज कर सके। सुप्रीम कोर्ट ने खुद को दिवालिया घोषित कराने की कोशिश में जुटी जेपी एसोसिएट्स के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे 25 जनवरी तक बाकी बचे दौ सौ करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है।…Read More

11) बिहार पैसेंजर ट्रेन में लगी आग 4 बोगियां जली
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के मोकामा स्टेशन पर बुधवार तड़के खड़ी पटना.मोकामा पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से चार यात्री डिब्बे बोगी जल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना.मोकामा मेमू पैंसेंजर ट्रेन मोकामा स्टेशन पर सेंटिंग लाइन में खड़ी थी कि तभी अचानक उसमें आग लग गई।…Read More

12)पद्मावत की वजह से टल गई अय्यारी की रिलीज
संजय लीला भंसाली की फि ल्म पद्मावत पहले पद्मावती की आखिरकार रिलीज डेट तय हो गई है। लंबे विवाद के बाद इस फि ल्म के 25 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। इससे पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना थाए लेकिन बढ़ते विवाद के कारण इसे टाल दिया गया था।…Read More

Back to top button
close