छत्तीसगढ़

मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ लगी सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस, आय से अधिक संपत्ति का मामला

रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ दायर याचिका वापस ले ली गई है। बुधवार को इस मामले में शीर्ष अदालत की डबल बैंच न्यायाधीश एनवी रमन्ना और न्यायाधीश ए नजीर की अदालत में सुनवाई होनी थी। याचिकाकार्ताओं कृष्ण कुमार और मनजीत कौर बल ने अचानक यह फैसला लिया है। याचिका दायर करने वाले कृष्ण कुमार और मनजीत बल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आय से अधिक संपत्ति के मामले याचिका दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसके बाद दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उल्लेखनीय है कि याचिकाकार्ताओं ने मंत्री अजय चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए केस किया था और कहा था कि इस मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।

Back to top button
close