छत्तीसगढ़

यादव मिले पुनिया से मांगी 10 सीट

रायपुर। चुनाव करीब आते सभी समाज के लोग सक्रिय हो गए हैं। दोनों राष्ट्रीय दलों से सीटों की मांग करने लगे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ के यादव समाज सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से मुलाकात करके आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से 10 सीटों की मांग की। पुनिया ने यादवों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आने वाले विधानसभा में टिकट देने का आश्वास दिया हैं । उन्होंने यादवों से क्षेत्र और चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची मांगी है पर कितनी टिकट यादवों को दी जाएगी। ये निकट भविष्य में तय किया जाएगा। पुनिया से मिलने वालों में सर्वयादव समाज के प्रमुख माधव यादव, राममणि यादव, सुश्री शोभा यादव, अलख यादव, प्रमुक रूप से शामिल थे।

Back to top button
close