
रायपुर– कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल छत्तीसगढ़ आ रहे है। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले किसान, जवान,संविधान जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर सभा की तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। वही सचिन पायलट ने मंच, पंडाल, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।