Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
मैनपाट में सांसदों और विधायकों की प्रशिक्षण कल से शुरू,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,अमित शाह सहित बड़े नेता होंगे शामिल

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मैनपाट में तीन दिवसीय मंत्री, सांसद,विधायक दल के प्रशिक्षण शिविर कल से शुरू हो रहा हैं। जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेता से लेकर के छत्तीसगढ़ के मंत्री,सांसद, विधायक सभी पहुंचेंगे यह कार्यक्रम 7 जुलाई से 9 जुलाई तक मैनपाट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ भाजपा के समस्त मंत्रिमंडल ,सांसद, विधायक इस प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं।