मनोरंजन

पद्मावत की वजह से टल गई अय्यारी की रिलीज डेट

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत (पहले-पद्मावती) की आखिरकार रिलीज डेट तय हो गई है। लंबे विवाद के बाद इस फिल्म के 25 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। इससे पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन बढ़ते विवाद के कारण इसे टाल दिया गया था। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म दिखाने के लिए एक पैनल बनाया जिसमें इतिहासकार भी मौजूद थे। इस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को 5 संशोधन के बाद यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई।
पद्मावत की रिलीज डेट ने अक्षय कुमार की पैडमैन और नीरज पांडे की अय्यारी को मुसीबत में डाल दिया है। दरअसल पैडमैन जहां 25 जनवरी को रिलीज होगी वहीं अय्यारी की रिलीज डेट 26 जनवरी रखी गई थी। पैडमैन और अय्यारी के साथ पद्मावत रिलीज होने की वजह से इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। अफवाहें यहां तक चल रही थी कि पैडमैन अपनी रिलीज डेट बदल सकती है। हालांकि फिल्म की प्रवक्ता ने रिलीज डेट बदलने की खबर का खंडन किया है। वहीं दूसरी ओर खबर यह है कि नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म अय्यारी की रिलीज को 26 जनवरी से 9 फरवरी के लिए टाल दिया गया है।

Back to top button
close