छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पुलिस की निगरानी में बिकीं सब्जियां… खरीदने-बेचने मिला सिर्फ 5 मिनट…

महासमुंद। दो दिनों के बंद के बाद गुरुवार को शहर में सब्जी बाजार खुला और पुलिस की मौजदूगी में सब्जी की खरीदी बिक्री हुई। बाजार पहुंचे ग्राहकों को और दुकानदारों को सब्जी खरीदने व बेचने के मात्र पांच मिनट का समय दिया गया। सुबह से ही सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान तैनात रहे। पुलिस की उपस्थिति में दुकानदारों और ग्राहकों ने सब्जियां खरीदी। मौजूद पुलिस जवान लगातार घूम-घूमकर पसरों में पहुंच रहे लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने और पांच मिनट के अंदर ही लोगों को खरीदने के लिए कहते हुए दिखे। बता दें कि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने से सब्जी व्यापारियों पर हुई कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने दो दिन बाजार बंद करने का निर्णय लिया था। इसके चलते मंगलवार व बुधवार को दो दिन सब्जी बाजार बंद रहा जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाजार में पसरों की संख्या हुई कम
कोरोना का भय व तापमान में हुई वृद्धि के बाद बाजार में पसरों की संख्या घट गई है। पसरे कम होने की वजह रामनवमी पर्व को भी माना जा रहा है। घरों में पूजा-अर्चना के कारण भी कई पसरा लगाने वालों ने आज पसरे नहीं लगाए।
निर्धारित कीमत पर बिकीं सब्जियां
बाजार में निर्धारित कीमत पर ही सब्जियां बिक रही है। ज्ञात हो कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को उचित दाम पर सब्जियां मिल सके इसके लिए प्रशासन ने सब्जियों की कीमत तय की है। बाजार में आज टमाटर 20, भिंडी 30, बरबट्टी 30, बैगन 40, सेम 40, प्रतिकिलो व मिर्च 20 रुपए एक पाव की दर से बिके। (एजेंसी)

Back to top button
close