देश -विदेश
तानाशाही रवैया है पार्टी में: विश्वास

दिल्ली। राज्यसभा के लिए टिकट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी में मचा घमासान थम नहीं रहा है। एक ओर जहां दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के संस्थापक सदस्य ने कुमार विश्वास पर पार्टी तोडऩे का आरोप लगाया, तो वहीं विश्वास ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन और फिल्म बाहुबली के किरदारों माहिष्मति, शिवगामी और कटप्पा का जिक्र करते हुए गोपाल राय और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। गोपाल राय के आरोपों का जवाब देने मीडिया के सामने आए कुमार विश्वास ने कहा कि पांच राज्यों के प्रभारी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, पीएसी सदस्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक और मंत्री जैसे 9 पदों पर रहने वाले गोपाल राय पार्टी कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं। आज सात महीने बाद उनकी कुंभकर्णी नींद खुली है।