देश -विदेश

रास में पारित नहीं हो सका तीन तलाक बिल, सत्र समाप्त

दिल्ली। मुस्लिमों के कुछ वर्ग में प्रचलित एक साथ तीन तलाक यानी इंस्टेंट ट्रिपल तलाक की कुप्रथा रोकने के मकसद से लाया गया बिल राज्यसभा से पारित नहीं हो सका। राज्यसभा के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था, लेकिन विपक्ष और सरकार के बीच इस बिल के कुछ प्रावधानों को लेकर सहमति नहीं बन सकी और आखिरकार संसद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। दरअसल लोकसभा से मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक पिछले हफ्ते ही पारित हो गया था, लेकिन ऊपरी सदन में बहुमत न होने के कारण सरकार को इस पर विपक्षी दलों की जरूरत थी। कांग्रेस, बीजेडी और टीडीपी समेत 17 दलों की एक ही आवाज है, तीन तलाक को रोकने के लिए बनाए जा रहे बिल को पहले सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाए। इन दलों की तरफ से यही तर्क दिया जा रहा था कि यह मुद्दा संवेदनशील है, लिहाजा इसमें विपक्ष की बात को भी समझा जाए और इसमें विपक्ष के सुझावों को मानकर आगे बढ़ा जाए।

Back to top button
close