ट्रेंडिंगवायरल

इस तस्वीर में छिपे सांप को ढूंढने के लिए आपके पास हैं केवल 15 सेकेंड, आपका समय शुरू होता है अब…

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक फोटो काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए यह लिखा गया है, इस तस्वीर में छिपे सांप को ढूंढने के लिए आपके पास हैं केवल 15 सेकेंड.

आप इस फोटो को अगर ध्यान से देखेंगे तो आपको जमीन पर ढेर सारे पत्ते दिखेंगे और उसी पत्तों के बीच में कही सांप छिपा है जिसे ढूंढ कर निकालना है. यह फोटो शेयर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.



आपको बता दें कि इस फोटो पर अब तक 70 से भी अधिक रिट्वीट और 100 से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही साथ इस फोटो पर कई कमेंट भी आ चुके हैं. एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, मैं पत्ते की बीच का सांप ढूढ़ लूंगा. वहीं एक यूजर ने लिखा, मैं ये गेम जरूर जीत कर रहूंगा.

आपको बता दें कि इस फोटो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पत्ते के बीच में हरी सी सांप दिखाई देगी. कई लोगों ने इस फोटो को देखकर सांप ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें सांप नहीं मिला, लेकिन कई ऐसे भी लोग थे जिन्होंने आराम से इन पत्तों के बीच में सांप ढूढ़ लिया. अगर आपको सांप दिख जाता है तो आप हमारे इंस्टाग्राम आईडी (@thekhabrilal) को टैग करके पोस्ट कर सकते हैं। और अगर आपको सांप नही दिख रहा है तो आप इंस्टाग्राम पर हमें मैसेज कर सकते है।

Back to top button
close