छत्तीसगढ़यूथसियासतस्लाइडर

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के चार विद्यार्थियों ने किया IIT के लिए क्वालिफाई… मुख्यमंत्री से की मुलाकात…सवा-सवा लाख दिया गया…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के छू-लो-आसमान योजना के तहत् भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिए क्वालिफाई करने वाले चार होनहार विद्यार्थियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों को एनएमडीसी की ओर से सवा-सवा लाख रूपए का चेक प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि इन बच्चों को एनएमडीसी और जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की महात्वाकांक्षी योजना छू-लो-आसमान के तहत इंजिनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी गई थी।

मुख्यमंत्री से मुलाकत के दौरान दंतेवाड़ा के संतुराम कुंजाम ने बताया कि उनका चयन आईआईटी कानपुर में कैमिकल ब्रांच और बस्तर जिले की कुमारी किरण बघेल का आईआईटी खडग़पुर में बायोटेक्नालाजी ब्रांच में चयन हुआ है।



एनएमडीसी के चैयरमेंन और प्रबंध संचालक एन. बैजेन्द्र कुमार ने बताया कि आईआईटी के लिए चार विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है। इनमें से दो विद्यार्थियों का आईआईटी में चयन हो चुका है तथा काउंसिलिंग में दो विद्यार्थियों दंतेवाड़ा के हरीश बघेल और धमतरी के वेदप्रकाश के चयन होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि एनएमडीसी की ओर से आईआईटी और एम्स में विद्यार्थियों के चयन होने पर पांच-पांच लाख रूपए की राशि उनके पाठ्क्रम के दौरान समान वार्षिक किश्तों प्रदान की की जाएगी। इस वर्ष इन बच्चों को 1.25-1.25 लाख रूपए की राशि प्रदान की जा रही है।

छू-लो-आसमान योजना में इस वर्ष नंीट में 39, एनआईटी में 11, विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है। इनमें से 06 विद्यार्थियों को एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश मिलने की संभावना है। इस अवसर पर मुख्यसचिव सुनील कुजुर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) प्रदीप सतपथी और सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव सहित विद्यार्थियों के शिक्षक भी मौजूद थे।
WP-GROUP

एनएमडीसी और जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा चलाई जा रही छू-लो-आसमान योजना में कक्षा 8वीं के प्रतिभाशाली बच्चों का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनकर उन्हें 9वीं से 12 वीं कक्षा की स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की विशेष कोचिंग दी जाती है।

यह योजना 2011 से चलाई जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कुल 620 विद्यार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया। योजना संचालन के लिए प्रतिवर्ष चार करोड़ की राशि एनएमडीसी की ओर से उपलब्ध कराई जाती है।

इस योजना के तहत विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश और कक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकें उपलब्ध करायी जाती है। इसके अलावा कम्प्यूटर लेब, वाई-फाई विडियो लेक्चर एवं आनलाइन टेस्ट की सुविधा सहित अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

यह भी देखें : 

जूड़ों जायेंगे बेमुद्दत हड़ताल पर…इमरजेंसी सेवा रहेगी बंद…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेंगे मुलाकात

Back to top button
close