अन्य

डेली बुलेटिन : 16 जनवरी 2018

1) 27 हजार का चालान, चालक ने आरटीओ दफ्तर में लगाई आग
आरटीओ की कार्यवाही से ट्रक चालक कितने दुखी है इस बात का अंदाज दुर्ग में घटित घटना को देखकर लगाया जा सकता हैं। दुर्ग के आरटीओ दफ्तर में देर रात एक ट्रक चालक ने आग लगाकर खुदकुशी करने कि कोशिक की, लेकिन समीप खड़े लोगों ने उसेे बचा लिया।…read more

2) बिना कनेक्शन 30 हजार का बिजली बिल?
विद्युत् वितरण कंपनी की मनमानी से आम जनता को कितनी परेशानी उठाना पड़ रहा है इसका उदाहरण नगर निगम कोरबा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57 भैरोताल के गरीब किसान परमेश्वर सिंह कंवर को भेजे गए 30 हजार रुपयो की भारी भरकम बिल से दिया जा सकता है ।…read more

3)विक्टोरिया के साथ अनुभवों की साझेदारी के लिए छत्तीसगढ़ उत्सुक: डॉ. रमन
अपनी आस्ट्रेलिया-यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को विक्टोरिया राज्य के विधान परिषद अध्यक्ष ब्रूस एटकिंसन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास तथा उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि वे विक्टोरिया और छत्तीसगढ़ के बीच अनुभवों की साझेदारी को लेकर उत्सुक हैं। स्मार्ट सिटी के रूप में मेलबर्न का स्थान विश्व में सातवां है।…read more

4) छग विधानसभा: बजट सत्र के लिए दो दिन में लगे 800 प्रश्न
चतुर्थ छत्तीसगढ़ विधानसभा के पन्द्रहवां सत्र के अंतिम बजट सत्र में प्रश्रों की झड़ी रहेगी। विधायकों द्वारा अंतिम बजट सत्र में बढ़-चढ़कर प्रश्र लगा रहे है। दो दिन में अब तक 800 प्रश्र लगाए जा चुके है।…read more

5) भूपेश के ट्वीट करने से क्या होगा
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल द्वारा लगातार भाजपा पर हो रहे ट्वीटर वार पर अब भाजपा ने भी निशाना साधना शुरु कर दिया है। मामला और ज्यादा गंभीर तब हो गया है जब उन्होंने आरएसएस प्रमुख पर ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।भाजपा ने भूपेश को ट्वीटर का राजा बताया है।…read more

6) अब दिल्ली में होगा शिक्षाकर्मियों का आंदोलन
शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात आखिरकार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से नही हो पाई। जिसके चलते संघ के लोगों में काफी नराजगी चल रही हैं। शिक्षाकर्मियों के मुद्दे को लेकर अब राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी चल रही हैं।…read more

7) उधार के भवन में चल रहा सरगुजा विश्वविद्यालय
सरगुजा विश्वविद्यालय उधार के भवन में संचालित है। दरअसल सन 2008 से प्रारंभ होने के बाद से आज तक विश्वविद्यालय का अपना भवन नही बन सका है। इसके शुरुवाती दौर में भूमि आवंटन के बाद भवन निर्माण की जि़म्मेदारी विश्वविद्यालय को ही मिली थी। लेकिन लापरवाही की इंतहां ऐसी की 10 साल पूरा होने को है बावजूद इसके भवन की नींव भी नही रखी जा सकी है।…read more

8) ‘वेस्ट को बेस्ट बनाने 19 से राजधानी में ‘कचरा महोत्सव
रायपुर नगर निगम तथा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा 19 जनवरी से चार दिवसीय कचरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। देश भर से आये विशेषज्ञ इसमें बेकार पडी सामानो को वापस काम में लेने के लिए गुर सिखायेंगे।…read more

9) आदिवासी की जमीन खरीदी मामला कोर्ट ने दिया विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश
कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल उनके चार साथियों के खिलाफ कोरबा के अतिरिक्त सेशन न्यायालय ने आदिवासी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का पुलिस को आदेश जारी कर दिया हैं।…read more

10) हारने वाली 25 सीटों का ब्यौरा दे भाजपा: पुनिया
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे मंगलवार को महासमुंद में होने वाली जन अधिकार सभा को संबोधित करेंगे। पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीजेपी के मिशन 65 पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी से हारने वाली 25 सीटों का ब्यौरा मांगा है।…read more

11) भूपेश ने कहा, रमन सिंह का चेहरा दागदार, इसलिए याद आ रहे आदिवासी
भूपेश बघेल लगातार ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे हैं उनके निशाने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और संघ प्रमुख है। उन्होंने आज भी ट्वीट करके संघ प्रमुख से कहा है उन्हें अब आदिवासियों की याद आ रही है, क्योंकि रमन सिंह का चेहरा दागदार हो गया है। ऐसे में वे आदिवासियों के भरोस फिर से सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रहे हैं।…read more

12) चोरी करने में असफल होने पर एटीएम में की तोडफ़ोड़
काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे जन संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सामने लगी केनरा बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर ने तोडफ़ोड़ कर सीसीटीवी कैमरा पार कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।…read more

13) हज सब्सिडी खत्म
हज यात्रा पर जाने वालों को करारा झटका लगा है। सरकार ने हज के नाम पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी है। सब्सिडी पर सरकार को सालाना करीब 700 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते थे। केंद्र ने नई हज नीति के तहत यह फैसला लिया है।…read more

14)भाजपा का विरोध, राहुल गाँधी का कार्यक्रम रद्द
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन राहुल का काफिला गौरीगंज पहुंचने से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।…read more

15) तय समय से 25 मिनट पहले उड़ी फ्लाईट, छूट गए 14 यात्री
इंडिगो एयरलाइंस के 14 यात्री सोमवार को गोवा-हैदराबाद फ्लाइट का बोर्डिंग पास हाथ ?में लिए पणजी एयरपोर्ट पर इंतजार करते रह गए। एयरपोर्ट पर फंसे इन यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइंस पर आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व घोषणा के ही उनकी फ्लाइट समय से पहले उड़ गई और वो छूट गए।…read more

16) जज लोया केस: महाराष्ट्र सरकार सभी दस्तावेज याचिकाकर्ताओं को दे: सुप्रीम कोर्ट
विशेष सीबीआई जज लोया कि मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह याचिकाकर्ताओं को सभी दस्तावेज दे। यह आदेश देकर जस्टिस अरूण कुमार मिश्र और एम शान्तणागोडेर की पीठ ने कहा कि कि सुनवाई 10 दिन बाद होगी. यह पीठ वरिष्ठता में दसवें नंबर पर है।…read more

17) उच्चतम न्यायालय में निश्चित रूप से अब कोई संकट नहीं: बीसीआई
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में ‘ निश्चित रूप से अब कोई संकट नहीं है और उच्चतम न्यायालय में शीघ्र ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीश खुले तौर पर भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सामने आ गए थे।…read more

Back to top button