छत्तीसगढ़

बिना कनेक्शन 30 हजार का बिजली बिल???

कोरबा। विद्युत् वितरण कंपनी की मनमानी से आम जनता को कितनी परेशानी उठाना पड़ रहा है इसका उदाहरण नगर निगम कोरबा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 57 भैरोताल के गरीब किसान परमेश्वर सिंह कंवर को भेजे गए 30 हजार रुपयो की भारी भरकम बिल से दिया जा सकता है । यही नहीं कनेक्शन के बगैर भेजे गए बिल को वापस लेने की मांग करते हुए एक साल के दौरान कई बार दिए गए आवेदन को विभाग के अधिकारी द्वारा नजरअंदाज कर दिए जाने के कारण बिल आने का क्रम आज भी जारी है ।
गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण परमेश्वर सिंह के घर में पूर्व से घरेलू बिजली कनेक्शन लगा है जिसकी हर महीने सात-आठ सौ रूपये का बिल आता है जिसका भुगतान करते है । बिल अधिक आने की शिकायत किया गया था जिस पर कार्यवाही नहीं हुआ और वो डर डर के बिल भुगतान कर रहे है । पिछले साल फरवरी माह में उक्त किसान को एकमुश्त 17 हजार का बिजली बिल आने से सकते में आ गया और इसकी शिकायत लाल मैदान दर्री स्थित जोन कार्यालय में करते हुए बताया की उसके घर में कोई नई कनेक्शन नहीं लिया गया है । जबकि भेजी गयी बिल में एकल बत्ती कनेक्शन को घरेलू कनेक्शन में कन्वर्ट कर एकमुश्त बिल थमा दिया गया । हर माह इस बात की लगातार शिकायत अधिकारियो से करने के बाद लाइनमेन ने निरीक्षण रिपोर्ट एवं स्थानीय पार्षद सहित पंचनामा भी बनाया गया जिसमे कनेक्शन नहीं होने की बात कही गयी । उसके बाद भी बिजली बिल आने का दौर खत्म नही हुआ।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471