छत्तीसगढ़

काशीराम नगर में लगी आग, दर्जनों बकरी झुलसी

रायपुर। तेलीबांधा उद्योग भवन के पीछे काशीराम नगर में आग लगने से ेवहां अफरा-तफरी मच गई। एक घर में महिला आग की चपेट में फंस गई थी जिसके मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया हैं। वहीं जिस घर में आग लगी है वहां दर्जनों बकरियां भी आग की चपटे में आकर झुलस गई हैं।

Back to top button