छत्तीसगढ़

हारने वाली 25 सीटों का ब्यौरा दे भाजपा: पुनिया

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे मंगलवार को महासमुंद में होने वाली जन अधिकार सभा को संबोधित करेंगे। पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीजेपी के मिशन 65 पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी से हारने वाली 25 सीटों का ब्यौरा मांगा है। वे आदिवासियों की नाराजगी पर बोले कि बीजेपी की यही तो जुमलेबाजी है। इस आदत से वे बाज नहीं आ रहे हैं। अगर आप किसी के सामने से परोसी हुई थाली वापस खींच लेंगे तो नाराजगी होगी ही, लेकिन बीजेपी अपनी आदत से बाज नहीं आती है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस मिलकर भी कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उनके नेता कांग्रेस से डर गए हैं, इसलिए बार-बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बता दें कि पुनिया प्रदेश में लगातार सभा और रैली कर कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हैं।

Back to top button
close