Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में एक साल तक सरकारी नौकरी पर पाबंदी… भाजपा ने Tweet कर कसा तंज- कहाँ हो भूपेश, संभालो जरा प्रदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पर एक साल के लिए पाबंदी लगाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर शिकंजा कसा है। भाजपा ने इसे बेरोजगारों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। ट्वीट में भाजपा ने अखबार में प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए लिखा है-

चुनाव के पहले नौकरी के सपने दिखाए लेकिन वोटिंग खत्म होते ही असली रंग दिखा दिया।
कांग्रेस के गलत वित्तीय प्रबंधन के कारण एक साल तक नौकरियों पर स्टे लग गया।
कहाँ हो भूपेश, संभालो जरा प्रदेश।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने फिर साधा प्रधानमंत्री पर निशाना…Tweet कर कहा…चौकीदार विधायकों की खरीद फरोख्त में लगा है…फिर भी चोर बोलने पर मानता है बुरा…

Back to top button
close