Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने फिर साधा प्रधानमंत्री पर निशाना…Tweet कर कहा…चौकीदार विधायकों की खरीद फरोख्त में लगा है…फिर भी चोर बोलने पर मानता है बुरा…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले जो ट्वीटवार जारी हुआ था वह अब भी जारी है। सीएम भूपेश बघेल लगातार प्रधानमंत्री पर ट्वीट के जरिए हमला बोलते आए हैं।



मंगलवार जो जारी ट्वीट में सीएम ने कहा है कि 40 विधायक साहेब की जेब में और साहेब खुद अंबानी की जेब में। खाऊंगा और न खाने दूंगा वाला चौकीदार खुद विधायकों की खरीद फरोख्त में लगा है। फिर भी चोर बोलने पर बहुत बुरा मानता है। सनद रहे जनता इस बार जेब ही खींच कर फाड़ देगी। बस 23 मई तक का इंतज़ार करें।
WP-GROUP

सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में वोटिंग होने के बाद दूसरे प्रदेशों में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं। इन दिनों सीएम उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। यूपी की अमेठी लोकसभा सीट में प्रचार कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

गोरखपुर में गरजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…कहा- अब न्याय होकर रहेगा…

Back to top button
close