छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: CM भूपेश बघेल का स्कूल…यहीं से सीखा क, ख, ग…अब संवारेंगे छत्तीसगढ़ का भूगोल….अनिल कुंबले की गेंद को खेला ON SIDE पर…देखें फोटो…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्रा स्कूल में राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया। इसी स्कूल से सीएम भूपेश बघेल ने पढ़ाई की थी। सीएम के साथ मशहूर क्रिकेटर अनिल कुंबले भी थे।

मुख्यमंत्री ने नन्ही बालिका पायल की एंट्री टीम्स में की। पायल कक्षा पहली की छात्रा है। सीएम ने स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की।सीजी टीम्स (छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण शिक्षा आकलन एवं प्रबंधन प्रणाली या टोटल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम)है टीम। अब इससे पायल की स्कूल गतिविधि को कवर करना होगा आसान।

मुख्यमंत्री ने छात्र शुभम साहू से पूछा कैसा लग रहा है। इतने में शुभम ने बताया जादू जैसा लग रहा है। छात्रा हेमा यदु से मुख्यमंत्री ने डीजी लैब में पूछा कि यहां क्या खास है? हेमा ने बताया कि ब्लैकबोर्ड से ज्यादा आनंद कंप्यूटर में आता है। हेमा ने कहा सर आपने स्कूल में बहुत अच्छी चीज प्रदान कर दी।



अपने बचपन के स्कूल में पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सहपाठियों से घुलमिल गए। उनसे बातचीत कर न केवल बीते दिनों की पुरानी याद ताजा की बल्कि उनके साथ फोटो भी खिचवाई।

कंप्यूटर रूम में बच्चों ने कहा हमको दिक्कत आती है तो कंप्यूटर खुद बता देता है। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री ने कहा शाबास बेटा। अब मन लगाकर पढ़ो। निकिता से मुख्यमंत्री ने पूछा ये सब आया है कैसा लग रहा है ? नई जेनरेशन की हो, इसलिए नई चीजों से पढ़ो। इतने में निकिता ने कहा, थैंक यू सर।

मुख्यमंत्री ने कहा यह सुखद बदलाव देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुख्यमंत्री ने डिजिटल कक्ष और आईटीसी लैब का शुभारंभ किया। उस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के मैदान में क्रिकेट भी खेला। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्ण कप्तान अनिल कुंबले की बॉलिंग पर शानदार शॉट भी लगाया।WP-GROUP

 

इसके बाद सीएम ने स्कूल की तवाईकांडों बालिका खिलाडिय़ों द्वारा आत्म रक्षा का प्रदर्शन भी देखा। उन्होंने खिलाडिय़ों को शाबाशी भी दी।सीएम ने डिजिटल इंडिया, एसएलए रिपोर्ट, प्राइमरी के बच्चों के लिए कर्सिव राइटिंग बुक, दुर्ग में नीव प्रोग्राम, मल्टीमीडिया टेक्स्ट बोर्ड और 14 भाषाओं में शिक्षकों के लिए लर्निंग पुस्तिका की सौगात दी।

सीएम ने किया शिक्षक हीरा सिंह ठाकुर और चैतू राम मटियारा का सम्मान।
शिक्षक को देख सीएम हुए भावुक…पैर छूकर किया नमन।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुंबले ने फेंका सीएम को बाल।
आन साईड पर लगाया जोरदार शॉट।
सीएम के सामने स्कूल की तवाईकांडों खिलाडिय़ों ने किया आत्मरक्षा का प्रदर्शन

यह भी देखें : 

शिक्षक संघ छुरिया ने सौंपा सीईओ-बीईओ को ज्ञापन…संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित अन्य मांगों को शीघ्र पूर्ण करने कहा…

Back to top button
close